सशक्त न्यायपालिका, सशक्त लोकतंत्र के लिए अत्यंत आवश्यक है...
इस संकल्प के साथ आज जनपद चंदौली में भारत के मुख्य न्यायाधीश मा. न्यायमूर्ति श्री सूर्यकान्त जी की गरिमामयी उपस्थिति में जनपद महोबा, अमेठी, शामली, हाथरस, औरैया एवं चंदौली के एकीकृत न्यायालय परिसर के शिलान्यास कार्यक्रम में सहभाग किया।
इस अवसर पर इंटीग्रेटेड कोर्ट कॉम्प्लेक्स का भूमि पूजन भी संपन्न हुआ।
सुशासन के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु हम न्यायिक संस्थाओं को भी और सुदृढ़ एवं सुविधा संपन्न बनाने में अपना योगदान पूरी प्रतिबद्धता के साथ दे रहे हैं।
भारत के मा. मुख्य न्यायाधीश महोदय एवं उपस्थित सभी मा. न्यायमूर्ति गण का अभिनंदन तथा अधिवक्ता बंधुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।