आज उत्तराखंड के संगठनात्मक जिला ऋषिकेश में प्रदेश महामंत्री श्रीमती दीप्ति रावत भारद्वाज जी, पिथौरागढ़ में प्रदेश महामंत्री श्री तरुण बंसल जी, देहरादून महानगर में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ स्वराज विद्वान जी, ऊधमसिंह नगर में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र बिष्ट जी, अल्मोड़ा में केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री अजय टम्टा जी, प्रदेशाध्यक्ष किसान मोर्चा श्री महेन्द्र सिंह नेगी जी, नैनीताल में प्रदेशाध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती रुचि भट्ट जी व रानीखेत में पूर्व प्रदेश मंत्री श्री राकेश नैनवाल जी ने विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन ग्रामीण (VB-G RAM-G)’ जागरण अभियान की कार्यशाला को संबोधित किया।
कार्यशाला के दौरान इस अधिनियम के उद्देश्य, प्रमुख प्रावधानों तथा इसके माध्यम से श्रमिकों, ग्रामीण समाज और देश की विकास यात्रा को मिलने वाले व्यापक लाभों पर विस्तार से चर्चा की गई एवं सभी को इसकी उपयोगिता से अवगत कराया गया।
इस अवसर पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
#vbgramg4viksitbharat
