4 ساعة - ترجم

अमेरिका की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने 2026 ICC U-19 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है - और यह टीम पूरी तरह भारतीय मूल के खिलाड़ियों से बनी है।

टीम की कप्तानी उत्कर्ष श्रीवास्तव करेंगे। खास बात यह है कि टीम का हर खिलाड़ी भारत से जुड़ी जड़ों वाला है, जिसने दुनिया भर में क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान खींच लिया है।

प्रणव चेट्टीपालायम, भाव्या मेहता और पार्थ पटेल जैसे नाम इस टीम का हिस्सा हैं। इन खिलाड़ियों ने भारतीय प्रवासी समुदाय द्वारा स्थापित अमेरिकी क्रिकेट अकादमियों में अपनी ट्रेनिंग ली है।

यह चयन ग्लोबल क्रिकेट में भारतीय प्रवासियों के बढ़ते प्रभाव और अमेरिका में क्रिकेट के तेजी से विस्तार की कहानी कहता है।

#****Cricket #u19worldcup #indiandiaspora #cricketworldcup2026 #globalcricket

image