24 часы - перевести

कैप्टन हंसा शर्मा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। उन्हें आगामी गणतंत्र दिवस परेड में 251 आर्मी एविएशन स्क्वाड्रन का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है - एक ऐसा सम्मान जो साहस, कौशल और नेतृत्व का प्रतीक है।
कैप्टन हंसा शर्मा भारतीय सेना की पहली महिला पायलट हैं जिन्होंने अत्याधुनिक रुद्र सशस्त्र हेलीकॉप्टर उड़ाया। इससे पहले उन्होंने नासिक स्थित कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल (CAATS) में फर्स्ट इन ऑर्डर ऑफ मेरिट हासिल कर इतिहास बनाया और प्रतिष्ठित सिल्वर चीता ट्रॉफी जीतने वाली पहली महिला बनीं।
परेड की रिहर्सल के दौरान कैप्टन हंसा शर्मा को HELINA मिसाइल सिस्टम से लैस कमांड व्हीकल में अपनी स्क्वाड्रन का नेतृत्व करते देखा गया - जो न सिर्फ सेना की आधुनिक युद्ध क्षमताओं को दर्शाता है, बल्कि उनके अग्रणी नेतृत्व को भी रेखांकित करता है।
कैप्टन हंसा शर्मा आज उन हजारों युवतियों के लिए प्रेरणा हैं जो वर्दी में देश सेवा का सपना देखती हैं।
#captainhansjasharma #indianarmy #womeninuniform #republicdayparade #armyaviation #rudrahelicopter #helina #narishakti #indiandefense #prideofindia #yourstoryhindi

image