हरियाणा के सिरसा ज़िले में एक साधारण ड्राइवर की ज़िंदगी एक झटके में बदल गई। पेशे से ड्राइवर पृथ्वी सिंह ने ₹500 के लॉटरी टिकट से ₹10 करोड़ की बड़ी रकम जीत ली। पृथ्वी सिंह ने बताया कि उन्होंने कुल तीन टिकट खरीदे थे, जिनमें ₹500, ₹200 और ₹100 के टिकट शामिल थे, और किस्मत ₹500 वाले टिकट पर मेहरबान हुई। उनकी पत्नी सुमन एक स्कूल में चपरासी के पद पर कार्यरत हैं। अचानक मिली इस बड़ी जीत के बाद परिवार में खुशी का माहौल है और इलाके में भी यह चर्चा का विषय बना हुआ है।