1 d - Translate

गुजरात के सूरत से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला शिक्षिका कथित तौर पर 13 साल के छात्र के साथ फरार हो गई। नाबालिग होने की वजह से मामले ने क़ानूनी और सामाजिक दोनों स्तरों पर गहरी चिंता पैदा कर दी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने महिला शिक्षिका को हिरासत में लिया है। पूछताछ में महिला ने यह दावा किया कि वह पाँच महीने की गर्भवती है और बच्चे का पिता वही नाबालिग छात्र है। इस दावे ने जांच को और अधिक जटिल बना दिया है।
कानून के लिहाज़ से मामला POCSO Act (Protection of Children from Sexual Offences Act) के दायरे में आता है, जहाँ नाबालिग के साथ किसी भी तरह का यौन संबंध अपराध माना जाता है और सहमति जैसी बात लागू नहीं होती।
सोशल मीडिया और आम लोगों के बीच भी इस घटना को लेकर बड़ी बहस छिड़ी हुई है कि आखिर समाज किन दिशाओं में जा रहा है। कई लोगों ने शिक्षा संस्थानों में निगरानी और बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं।
फिलहाल पुलिस मेडिकल और फॉरेंसिक एंगल से जाँच कर रही है और परिवारों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई और कानूनी कार्रवाई का अगला चरण साफ़ होगा।

image