4 часы - перевести

तेलंगाना के करीमनगर जिले से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। यहां कर्ज से जूझ रहे एक दंपती ने सोशल मीडिया के ज़रिए हनी-ट्रैप रैकेट खड़ा कर करीब 1500 लोगों को ब्लैकमेल किया।
आरोपी महिला ललिता इंस्टाग्राम पर “Lallydimplequeen” नाम से और यूट्यूब पर “Karimnagar Pilla 143” नाम से सक्रिय थी। इन प्लेटफॉर्म्स पर वह आकर्षक तस्वीरें और कंटेंट शेयर करती और युवकों को अपने जाल में फँसाती थी।
जांच के दौरान पुलिस ने बताया कि ललिता कुछ युवकों को घर बुलाती थी और इसी दौरान उसका पति गुप्त रूप से पूरी घटना की रिकॉर्डिंग कर लेता था। बाद में इसी वीडियो का इस्तेमाल कर दोनों मिलकर ब्लैकमेल और उगाही करते थे।
पूछताछ में बड़ा खुलासा यह हुआ कि आरोपी पति का रियल एस्टेट का बिज़नेस घाटे में चला गया था, जिसके बाद कर्ज और आर्थिक दबाव से उबरने के लिए पति-पत्नी ने यह रास्ता अपनाया।
पुलिस ने यह भी बताया कि दोनों की शादी को 3 साल हुए हैं और उनके 2 बच्चे भी हैं। मामला सामने आने के बाद इलाके में भारी चर्चा है कि आखिर कोई महिला और उसका पति इस हद तक कैसे जा सकते हैं।
फिलहाल करीमनगर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और साइबर एवं वित्तीय लेन-देन से जुड़ी जांच आगे बढ़ा रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि यह रैकेट कितने समय से चल रहा था और क्या इसमें और लोग जुड़े थे।

image