4 Std - übersetzen

पाकिस्तान के कराची में एमए जिन्ना रोड स्थित गुल प्लाजा मॉल में लगी भीषण आग में अब तक 26 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 81 लोग लापता बताए जा रहे हैं। ARY न्यूज के अनुसार आग से इमारत की संरचना कमजोर हो गई है और इसे असुरक्षित घोषित किया गया है। आग 17 जनवरी की रात लगी थी, जिस पर करीब 34 घंटे बाद काबू पाया गया। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है, जिसमें सेना, रेंजर्स और नागरिक प्रशासन की टीमें जुटी हुई हैं।

image