5 horas - Traducciones

राजस्थान में अजमेर जिले के सावर कस्बे में बैंक ऑफ बड़ौदा की एक शाखा में बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने बैंक की छत को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और सीधे लॉकर रूम को निशाना बनाया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चोर अत्याधुनिक औजारों और मशीनरी के साथ आए थे, जिससे यह किसी संगठित गिरोह की करतूत मानी जा रही है।
#bankofbaroda #bank

image