1 د - ترجم

😭💔चित्तौड़गढ़ शहर के मधुबन इलाके में एक हंसता-खेलता परिवार पल भर में उजड़ गया। भीषण सड़क हादसे में माता-पिता को खोने वाला 6 साल का मासूम बेटा सदमे में है, जिसे सच्चाई बताए बिना इंजेक्शन लगाकर सुलाना पड़ा। घर पर पढ़ाई के कारण रुकी 15 साल की बेटी की जान बच गई, लेकिन वह बरामदे में सुन्न बैठी है। बुजुर्ग माता-पिता अपने इकलौते बेटे और बहू को खोने के बाद संभल नहीं पा रहे।💔 भगवान उनकी आत्मा को शांति दे 🙏 🙏
#humanity #realityoflife #omshanti #shockingnews #indiannews

image