बापू सभागार, पटना में "हमारे राम" (Humare Ram) नामक एक भव्य रामलीला नाटक कल 18 जनवरी 2026 को आयोजित किया गया था, जिसमें आशुतोष राणा रावण के रूप में थे और राहुल भुचर राम के रूप में थे। यह रामायण के अनकहे अध्यायों का एक भव्य और भावनात्मक मंच प्रदर्शन था।
जिसमें मैं सम्मिलित होकर सभी कलाकारों से मुलाकात किया और उनके बेहतर कलाकारी हेतु उन्हें ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।
रामायण एक अद्भुत, अविस्मरणीय, हृदय स्पर्शी, अध्यात्म ज्ञान की चेतना जागने वाला और प्रभु श्री राम और रावण के चरित्रों को पुनः परिभाषित करने वाला एक ऐतिहासिक ग्रंथ है।
रामायण से हमें सत्य, धर्म, कर्तव्यनिष्ठा, त्याग, और मर्यादा जैसे नैतिक मूल्यों की सीख मिलती है, जो सिखाती है कि बुराई पर अच्छाई की जीत होती है और रिश्तों, अनुशासन व अच्छे आचरण से जीवन को आदर्श बनाया जा सकता है, जिसमें माता-पिता का सम्मान, भाईचारे और विपरीत परिस्थितियों में धैर्य बनाए रखना सिखाया जाता है।
#ramayan #ram #ravan #hamareram #ashutoshrana
#janshaktijantadal


