16 Std - übersetzen

दुःखद खबर 🥹 उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग ने अपना एक और वीर सपूत खो दिया है। 15 गढ़वाल राइफल्स में तैनात, ग्राम आगर-दशज्यूला के लाल हवलदार रविन्द्र सिंह राणा जी अरुणाचल प्रदेश में देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए हैं।
​आज जब उनकी शहादत की खबर घर पहुँची, तो मानों पहाड़ों की हवाएं भी ठहर गईं। गृहस्थ जीवन का फर्ज निभाते-निभाते, उन्होंने मातृभूमि के प्रति अपना सबसे बड़ा फर्ज निभाया।

​वीर शहीद को शत-शत नमन। ईश्वर शोक संतप्त परिवार को यह अपार कष्ट सहने की शक्ति दे।
#jaihind #garhwalrifles #uttarakhand #shaheed #rudraprayag

image