16 hrs - Translate

महज 7 हजार रुपये, एक बड़ा सपना और उत्तराखंड के छोटे से गांव से निकला एक लड़का…
आज वही शख्स बॉलीवुड का सबसे दमदार और भरोसेमंद अभिनेता बन चुका है ⭐

1 सितंबर 1975 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में जन्मे दीपक डोबरियाल का बचपन बेहद सादगी में बीता।
पिता का संबंध कबरा गांव के पास रिठाखल और सतपुली से रहा। जब दीपक सिर्फ 5 साल के थे, तब परिवार रोज़गार की तलाश में दिल्ली आ गया।
यहीं उन्होंने सरकारी स्कूल से पढ़ाई पूरी की।

साधारण परिवार, सीमित साधन… लेकिन बचपन से ही अभिनय का जुनून दिल में था।
उन्हें तब अंदाजा भी नहीं था कि यही शौक एक दिन उन्हें बॉलीवुड का जाना-माना चेहरा बना देगा।

image