लंदन के विकर्स ग्रीन प्राइमरी स्कूल में 8 साल के हिंदू बच्चे के साथ धार्मिक भेदभाव का मामला सामने आया है। INSIGHT UK की रिपोर्ट के मुताबिक, माथे पर तिलक-चंदन लगाने के कारण बच्चे से पूछताछ की गई, उस पर निगरानी रखी गई और स्कूल की जिम्मेदारियों से हटाया गया, जिससे वह डर गया और अंततः स्कूल छोड़ना पड़ा। संस्था ने इसे समानता कानून 2010 के तहत धार्मिक भेदभाव बताया है। आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने माता-पिता की शिकायतों को नजरअंदाज किया। INSIGHT UK के अनुसार, इसी कारण स्कूल से कम से कम 4 बच्चे छोड़ चुके हैं और मामले की शिकायत स्थानीय शिक्षा प्राधिकरण से की गई है।
#london #school #hindu