8 horas - Traducciones

सूरत में मकर संक्रांति के त्यौहार के दिन 70 फिट ऊंचे फ्लाईओवर से गुजर रहा परिवार अचानक कातिल मांझे की चपेट में आ गया।
इससे मोटर साइकिल का संतुलन बिगड़ गया और परिवार फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा।
हादसे में 7 साल की बेटी और 35 साल के पिता की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि मां की मौत अस्पताल में हुई. सूरत को वेड रोड और अड़ाजन को जोड़ने वाला चंद्रशेखर आजाद फ्लाई ओवर ब्रिज (जिलानी ब्रिज से प्रख्यात) पर एक ऐसा हादसा हुआ कि रूह कांप जाए।
मकर संक्रांति की छुट्टी के दिन रेहान अपनी पत्नी और बेटी को लेकर घूमने निकला था।
फूल स्पीड में चंद्रशेखर आजाद ब्रिज से गुजर रहा था, तभी अचानक पतंग का मांझा उसके शरीर पर आ जाता है।
एक हाथ से मांझा हटाने की कोशिश में गाड़ी का संतुलन बिगड़ जाता है और जोर से गाड़ी ब्रिज की दीवार से टकराती है।
इस दौरान मोटर साइकिल के पीछे बैठी पत्नी और बेटी के साथ रेहान नीचे गिरते हैं।
पत्नी रेहाना ओर बेटी अलीशा के साथ वह 70 फिट नीचे गिरते हैं।
इस दौरान रेहान और उनकी बेटी अलीशा की मौके पर ही मौत हो जाती है, जबकि रेहाना की मौत अस्पताल में हुई।
#surataccident #suratnews #gujaratnews #makarsankranti #killermanjha #chinesemanjha #manjhakills #kitefestivaltragedy #flyoveraccident #chandrashekharazadbridge #jilanibridge #roadsafety #publicsafety #festivalsafety #familytragedy #heartbreakingnews #rip #innocentliveslost #savelives #banchinesemanjha #saynotomanjha #viralnews #breakingnews #mirchilaheadlines

image