14 uur - Vertalen

सुल्‍तानपुर में 6 घंटे पानी की टंकी पर चढ़ा रहा एक युवक,सूचना मिलने पर पहले जीआरपी फिर आरपी के जवान मौके पर पहुंचे। घंटों उसे नीचे उतारने का प्रयास किया लेकिन विफल रहे। थक हार कर निराला नगर चौकी पर इसकी सूचना दी गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर आकर एक घंटे जद्दोजहद की लेकिन नतीजा जीरो ही रहा।

image