3 uur - Vertalen

पेरेंटिंग कोच रेनू गिरधर का कहना है कि पेरेंट्स चाहे कितने भी गुस्से में क्यों न हों, उन्हें कुछ बातें अपने बच्चे से कभी नहीं कहनी चाहिए। सबसे पहले, ‘तुमसे तो कुछ नहीं हो पाएगा’ जैसे शब्द बच्चे के आत्मविश्वास को पूरी तरह तोड़ देते हैं। वहीं, ‘तुम अपने भाई-बहन जैसे नहीं हो’ कहकर तुलना करना बच्चे के भीतर असुरक्षा और जलन की भावना पैदा करता है। इसके अलावा, ‘तुम्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए’ जैसी बातें बच्चे की गलती पर नहीं, बल्कि उसकी पूरी पर्सनैलिटी पर सवाल खड़े कर देती हैं। साथ ही, ‘बस बहुत हुआ, रोना बंद करो’ कहने से बच्चा अपनी भावनाओं को दबाना सीख लेता है। इसील‍िए पेरेंट्स ऐसी बातें कभी न कहें। एक्‍सपर्ट ने यह जानकारी इंस्‍टाग्राम वीड‍ियो में दी है।

image