3 ore - Tradurre

ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के महमदपुर गुर्जर गांव में जहरीला पानी पीने से 25 भेड़ों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि कारों के पार्ट्स साफ करने वाली एक वर्कशॉप से दूषित पानी बह रहा था, जिसे पीते ही भेड़ों की तबीयत बिगड़ गई. सूचना पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची, पानी के सैंपल लिए गए, वर्कशॉप को सील किया गया और कई लोगों को हिरासत में लिया गया.
#sheep #pollutedwater #toxicwater #greaternoida #hindinews #abpnews

image