3 часы - перевести

दौर रेलवे स्टेशन पर रघु अहिरवार की बहन को एक अनलॉक मोबाइल फोन मिला, जिसे रघु ने चेक किया। फोन के कॉल लॉग में दिखे पहले नंबर पर कॉल करके उन्होंने फोन की मालकिन का पता लगाया, जो स्टेशन के बाहर अपना मोबाइल खो चुकी थीं।

रघु ने बाहर जाकर महिला को फोन सुरक्षित लौटा दिया, जिसे पाकर वह भावुक होकर रो पड़ीं। वीडियो में महिला युवक को “भगवान तेरा भला करे” कहकर धन्यवाद देती दिखीं, और यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर होने के बाद वायरल हो गया।

image