16 Std - übersetzen

आज युवा केंद्र आमवाला में आयोजित मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी में जूडो के चैंपियन खिलाड़ियों को मेडल पहना कर सम्मानित किया।
संसदीय क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता में इन युवाओं ने कमाल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मैंने कहा कि पहले खिलाड़ियों के लिए सुविधाओं की कमी थी, लेकिन अब प्रदेश में विश्वस्तरीय खेल ढांचा तैयार हो चुका है। युवा अपनी इच्छाशक्ति मजबूत करें, तो वैश्विक पटल पर बड़ी सफलताएँ हासिल कर सकते हैं।
जो युवा खेलों में गंभीरता से जुटे हैं, उनका भविष्य सुरक्षित है। युवा खिलाड़ी अभी से 2030 राष्ट्रमंडल खेल और 2036 ओलंपिक की तैयारी शुरू कर दें।
आज इन विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
जूडो अंडर-19 (55 किग्रा):
🥇 गोल्ड - सार्थक ममगाई
🥈 सिल्वर - मोहसिन
🥉 ब्रॉन्ज़ - दीपक पटवाल, विवान शर्मा
अंडर-19 (60 किग्रा):
🥇 गोल्ड - हिमांशु
🥈 सिल्वर - शिवराज
🥉 ब्रॉन्ज़ - आयुष भट्ट, प्रियांशु मेहता
कार्यक्रम में उपनिदेशक श्री शक्ति सिंह जी, श्री एसके जयराज जी, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्राचार्य श्री राजेश ममगाई जी समेत अन्य अधिकारी व खिलाड़ी मौजूद रहे।
Department of Sports, Government of Uttarakhand #uttarakhand #bjpgovernment #sports Ministry of Youth Affairs and Sports,

imageimage