3 ساعة - ترجم

देश के अंदर रूप-रंग, वेशभूषा एवं खान-पान अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन पूरा भारत एक भाव-भंगिमा के साथ बोलता है तथा उसकी एक आस्था होती है, उस आस्था को जोड़ने का सबसे सशक्त माध्यम हमारी संसद है।
आज लखनऊ में 86वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के समापन समारोह में लोक सभा के माननीय अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी, राज्य सभा के माननीय उप सभापति श्री हरिवंश जी, उत्तर प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी एवं विधान परिषद के माननीय सभापति श्री कुँवर मानवेन्द्र सिंह जी के साथ सहभाग किया।
तीन दिवसीय सम्मेलन में उपस्थित रहे सभी गणमान्य अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन एवं आभार।
Om Birla

imageimage