6 Std - übersetzen

पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार स्थित सनातन धर्म सभा मंदिर में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। यहां दो नकाबपोश युवक मंदिर में पहुंचे, पहले शिवलिंग पर माथा टेका और पूजा-अर्चना का नाटक किया। इसके बाद मौका देखकर दोनों आरोपी करीब सवा छह किलो वजन का चांदी का शिवलिंग उठाकर फरार हो गए। पूरी वारदात मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
मंदिर समिति के अनुसार घटना देर रात की है। सुबह मंदिर खुलने पर चांदी शिवलिंग गायब मिला, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। मंदिर समिति के प्रधान मनीष मिनोचा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि कि फुटेज में दोनों आरोपी नकाब पहने हुए नजर आ रहे हैं, जिससे उनकी पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।
दोनों आरोपित रात करीब तीन बजे ताला तोड़कर पार्क की ओर बने रास्ते से मंदिर में घुसे। इसके बाद मंदिर के अंदर लगे सीसी कैमरे की तार काटकर उसे गिरा दिया। इसके बाद शिवलिंग उखाड़ा और फरार हो गए। सुबह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। डीसीपी पूर्वी जिला अभिषेक धानिया ने बताया कि मंदिर सीसीटीवी की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है। प्राथमिकता के आधार पर चोरों को पकड़ा जाएगा।
#delhi

image