“चार क्यों, आठ पैदा करिए!” — ओवैसी का तंज बना सियासी चर्चा का विषय
महाराष्ट्र के अकोला में आयोजित एक रैली के दौरान AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी नेता नवनीत राणा के एक विवादित बयान पर तीखा हमला बोला। हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर उनका नाम नहीं लिया, लेकिन उनके शब्दों ने साफ कर दिया कि निशाना किस ओर है।
दरअसल, हाल ही में एक बयान में कहा गया था कि देश की जनसांख्यिकीय संरचना पाकिस्तान जैसी न हो, इसके लिए चार बच्चे होने चाहिए। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने अपने खास अंदाज में पलटवार किया।