5 horas - Traduzir

उत्तर प्रदेश के एक गांव से रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर देने वाला एक Shocking Incident सामने आया है, जहां एक ससुर ने अपनी ही बहू की शादी दूसरे युवक से कराकर सबको दंग कर दिया। आरोपी सिद्धराज का बेटा रोजी-रोटी कमाने के लिए शहर से बाहर गया हुआ था, इसी बीच उसकी पत्नी (बहू) का झुकाव पड़ोस में रहने वाले एक युवक की तरफ बढ़ गया। ससुर का दावा है कि बहू और पड़ोसी के बीच Illicit Affair इस कदर परवान चढ़ चुका था कि लोक-लाज और पारिवारिक मान-सम्मान दांव पर लग गया था।
सिद्धराज ने बताया कि उन्होंने कई बार बहू को समझाने की कोशिश की और मर्यादा में रहने की हिदायत दी, लेकिन बहू अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। घर में रोज-रोज होने वाले कलह और Social Defamation से बचने के लिए ससुर ने एक ऐसा फैसला लिया जिसकी चर्चा अब पूरे इलाके में हो रही है। बेटे की गैरमौजूदगी में ससुर ने बहू की मर्जी का सम्मान करते हुए उसकी शादी उसी पड़ोसी लड़के से करा दी, जिससे उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था।
हालांकि, इस घटना ने समाज में एक नई बहस छेड़ दी है। कुछ लोग इसे ससुर का एक 'प्रगतिशील' कदम मान रहे हैं जिससे उन्होंने हिंसा के बजाय शांति का रास्ता चुना, वहीं एक बड़ा वर्ग इसे Family Values और विवाह जैसी पवित्र संस्था का अपमान बता रहा है। कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि बिना पति के तलाक या सहमति के इस तरह की दूसरी शादी कानूनी जटिलताएं पैदा कर सकती है। फिलहाल, यह मामला सोशल मीडिया पर High Voltage Drama बना हुआ है और लोग ससुर के इस 'हैरान करने वाले' फैसले पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

image