हसीना नाम की महिला को भोपाल कोर्ट से दो साल की सजा हुई है। यह पूरा मामला निकाह के नाम पर धोखे का है। भोपाल के रहने वाले फरियादी तबरेज उल्लाह ने हसीना के साथ 27 मई 2022 को निकाह किया था। निकाह के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा लेकिन हसीना का मिजाज बदलने लगा। इससे आहत होकर तबरेज उल्लाह के भाई ने खुदकुशी कर ली। पूरी खबर पढ़ने के लिए कमेंट बॉक्स में मौजूद लिंक पर क्लिक करें #nbtmp #bhopalcourt #mpnews #haseena #marriage #nikah