FAKE NEWS ALERT 🚨 सोशल मीडिया पर फैलाया गया फर्जी दावा
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि 9 साल की एक बच्ची ने बच्चे को जन्म दिया है और बच्चे का पिता उसका 11 साल का भाई है। इस दावे के साथ एक वीडियो वायरल किया गया और इसे कैथल (हरियाणा) का बताया गया।
स्थानीय प्रशासन ने किया खंडन
कैथल के DSP ललित कुमार ने मामले पर स्पष्ट बयान देते हुए कहा कि जिले के सभी थानों से जांच करवाई गई है और पुलिस रिकॉर्ड में ऐसा कोई मामला दर्ज नहीं है। प्रशासन ने इसे पूरी तरह फर्जी खबर बताया है।
वीडियो की हकीकत क्या है?
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में एक बच्ची अपने छोटे भाई को गोद में लेकर दुलार कर रही है। निजी पारिवारिक वीडियो को उठाकर बिना सत्यापित किए उस पर झूठे दावे जोड़ दिए गए और बड़े पैमाने पर वायरल कर दिया गया।
सोशल मीडिया पर ‘डिजिटल ज़हर’ का खतरा
ऐसी भ्रामक और सनसनीखेज खबरें न सिर्फ समाज की सोच को दूषित करती हैं बल्कि भविष्य में उन बच्चों की जिंदगी पर भी दाग छोड़ सकती हैं। बच्ची भारत की हो, वियतनाम की हो या किसी और देश की — वह पहले एक मासूम है। ऐसे मामलों में जिम्मेदारी और संवेदनशीलता बेहद जरूरी है।
फर्जी खबर फैलाने वालों पर सवाल
फेक वीडियो को वायरल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी उठ रही है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फेक न्यूज़ फैलाने वालों के लिए सख्त कानून और निगरानी की जरूरत लगातार महसूस की जा रही है।
#children

image