8 heures - Traduire

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में चिकित्सकीय लापरवाही का एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है। भेरूंदा सिविल अस्पताल में नसबंदी ऑपरेशन के बाद शिवानी बारेला नामक महिला की तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें भोपाल रेफर किया गया, जहां उनकी मौत हो गई। यह मामला तब और चौंकाने वाला बन गया जब अंतिम संस्कार के बाद अस्थि संचय के दौरान परिजनों को राख में एक जली हुई सर्जिकल कैंची मिली.

परिजनों ने आरोप लगाया है कि ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरतते हुए कैंची पेट में ही छोड़ दी गई थी, जो महिला की मौत का कारण बनी। इस घटना के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। तत्काल कार्रवाई के रूप में विभाग ने ऑपरेशन करने वाली महिला डॉक्टर का भेरूंदा से इछावर तबादला कर दिया है, हालांकि स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी (BMO) ने मामले पर सीधी टिप्पणी से किनारा कर लिया है.

image