7 Std - übersetzen

अस्पताल में एक 10 साल की बच्ची को एडमिट किया गया था, बताया गया था कि बच्ची बाथरूम में फिसल गई थी
लेकिन शरीर इतना कमजोर कि हड्डियां साफ दिख रही थी, डॉक्टरों ने बताया कि पसलिया टूटी हुई थी, सिर और छाती में गंभीर चोट थे, हीमोग्लोबिन इतना कम कि बच्ची की जान भी जा सकती थी
बच्ची कई दिनों से भूखी थी
इस पर बच्ची के रिश्तेदार CRPF जवान तारिक अनवर को गिरफ्तार किया गया
इसमें खुलासा हुआ कि बच्ची के अब्बू ने अपनी पत्नी और छह बच्चों को छोड़कर दूसरा निकाह कर लिया था, अम्मी की मानसिक स्थिति खराब हो गई थी
सबसे बड़ी होने के नाते इसने काम ढूंढना शुरू किया, जिसपर इनके रिश्तेदार CRPF के तारिक ने काम देने का बहाना देकर बच्ची को बंगाल के मालदा से नोएडा ले आया
और पति पत्नी ने मिलकर बच्ची को बहुत टॉर्चर किया, 14 और 15 तारीख को बच्ची से मारपीट भी की जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई

image