18 horas - Traduzir

हे मां वाग्देवी आपको नमन!
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥
आज आवास पर ज्ञान, कला और संगीत की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की आराधना के महापर्व "बसंत पंचमी" के पावन अवसर पर मां सरस्वती की पूजा - आराधना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
#बसंत_पंचमी

imageimage