3 часы - перевести

शतरंज की बिसात का बादशाह है भारत
शह-मात के खेल में मिली सपनों की जीत
खेलपथ विशेष
वे बचपन के दिन हुआ करते थे जब हम भी चौंसठ ख़ानों की बिसात पर शह और मात के खेल के दीवाने होते थे। पर इससे पहले कि हम बिसात के मोहरों की चालों के उस्ताद हो पाते, उन चालों को सिखाने वाले उस्ताद पिता को सरकार ने किसी एक स्थान पर जमने न दिया और उनका साथ न मिलने के कारण हम शतरंज के खेल के उस्ताद बनते-बनते रह गए। शौक़ था कि छूट गया और एक सपना था जो टूट गया।

image