1 d - çevirmek

राजुला और मालूशाही-पहाड़ की सबसे चर्चित प्रेम कहानी ❤️

पहाड़ों की ठंडी हवा, गधेरों की कलकल और झोड़ा–न्योली की करुण तान…
इन सबके बीच आज भी जब प्रेम की बात होती है, तो सबसे पहले नाम आता है — राजुला और मालूशाही।
यह कहानी सिर्फ़ दो दिलों की नहीं, बल्कि समाज, सत्ता और स्त्री-सम्मान से टकराते प्रेम की अमर गाथा है।

image