1 d - Translate

आज हरिद्वार के गायत्री तीर्थ ‘शांतिकुंज’ में पवित्र अखंड ज्योति के दर्शन किए। लगातार 100 वर्षों से प्रज्ज्वलित यह ज्योति राष्ट्रनिर्माण के अनेक कार्यों और सांस्कृतिक पुनर्जागरण के संकल्पों की प्रेरणा रही है। यह ज्योति पं श्री राम शर्मा आचार्य जी और माता भगवती देवी शर्मा जी के उस अखंड संकल्प का प्रतीक है, जिसने व्यक्ति-निर्माण को राष्ट्रनिर्माण का मूल माना और करोड़ों देशवासियों के जीवन में परिवर्तन लाया।

imageimage