75 से अधिक विधायक बिहार विधानसभा में, 120 से अधिक विधायक उत्तर प्रदेश विधानसभा में, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी सवर्ण समाज के कई विधायक, और लोकसभा में 125 से अधिक सांसद सवर्ण समाज से फिर भी सवाल यह है कि आख़िर सवर्ण समाज के जनप्रतिनिधि चुप क्यों हैं?
UGC बिल जैसे गंभीर मुद्दे पर, जो सीधे छात्रों और शिक्षा व्यवस्था से जुड़ा है! आज तक एक भी मज़बूत आवाज़ सामने क्यों नहीं आई? हमारे सामान्य वर्ग के बड़े नेता बृजभूषण शरण सिंह, धनंजय सिंह, राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह), राजा भैया, आनंद मोहन, आशुतोष कुमार, गिरिराज सिंह, विवेक ठाकुर, राजीव प्रताप रूड़ी, विजय कुमार सिन्हा सहित इन सभी से सवर्ण समाज की ओर से स्पष्ट आग्रह है कि अब आगे आकर समाज और छात्रों के हित में आवाज़ उठाएँ।

बिहार विधानसभा चुनाव में 75 से 100 तक सवर्ण समाज के विधायक जीतकर आए,
लेकिन अपने ही समाज और छात्रों के मुद्दे पर आज तक एक भी मुखर स्वर नहीं उठा
यह बेहद चिंताजनक है और आत्ममंथन का विषय भी।

आज ज़रूरत है जागने की,
सिर्फ़ चुनाव के समय नहीं, बल्कि समाज और भविष्य की लड़ाई में।

#ugc_बिल_वापस_लो

imageimage