4 horas - Traduzir

अखिल विश्व गायत्री परिवार देशवासियों को अपनी संस्कृति और संस्कारों से जोड़ने तथा नई पीढ़ी तक शास्त्रों के ज्ञान को तर्कपूर्ण पद्धति से पहुँचाने का अमूल्य कार्य कर रहा है। आज हरिद्वार में माता भगवती देवी शर्मा जी की जन्मशताब्दी एवं अखंड दीप शताब्दी वर्ष के अवसर पर
गायत्री परिवार द्वारा आयोजित शताब्दी वर्ष समारोह में गायत्री परिवार के इतिहास और योगदान पर संवाद किया।
साथ ही, अखंड ज्योति शताब्दी लेखनमाला तथा परम वंदनीया माता जी के चुनिंदा लेखों के संग्रह ‘मातृवाणी’ का विमोचन किया।

image