3 hrs - Translate

समाज को जगाती कृति भारतीय खिलाड़ी बेटियां
-जयंत सिंह तोमर
बीते जमाने के प्रख्यात खेल-प्रशासक एन्थनी डि मेल्लो ने अपनी दुर्लभ किताब पोर्ट्रेट आफ इंडियन स्पोर्ट में भारत की महिला खिलाड़ियों की सम्भावनाओं पर लिखा है कि भारत का स्वास्थ्य और उसकी प्रगति उन माताओं पर निर्भर है जो खेलकूद में रुचि लेंगी। जो भावना सन् 1959 में भारतीय क्रिकेट के प्रारम्भिक तीस वर्ष तक कर्णधार रहे खेलप्रेमी एन्थनी डि मेल्लो ने व्यक्त की, उसी मशाल को लगभग सत्तर साल बाद खेलप्रेमी पत्रकार श्री श्रीप्रकाश शुक्ल दृढ़ता से थामे दिखाई देते हैं।

image