महान हिंदुनिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन UGC गजट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुँच चुके हैं, लेकिन करोड़ों छात्रों से जुड़े इस गंभीर विषय पर सुनवाई दो महीने बाद रखी गई है — यह अपने आप में बहुत कुछ कहता है।
सच यह है कि UGC के ये नियम 13 जनवरी से देश की शैक्षणिक संस्थाओं में लागू हो चुके हैं, फिर भी सरकार, मंत्रालय, PMO और मीडिया — सब चुप हैं।
इतना बड़ा निर्णय और इतना बड़ा जनाक्रोश… फिर भी सुनियोजित ब्लैकआउट।
जो सत्ता मंचों पर सनातन का प्रदर्शन करती है, वही सत्ता नीतियों में समाज को तोड़ने वाले नियम थोप रही है।
यह लापरवाही नहीं…
यह नीति है।
अब चुप्पी नहीं —
अब जवाब चाहिए।
#ugcblacklaw #ugcगजट #न्याय_चाहिए #हम_नहीं_झुकेंगे #सड़क_से_संसद तक
फॉलो करते रहिए सामाजिक न्याय से जुड़ते रहिए

image