1 d - Vertalen

✨ उत्तराखंड के प्रसिद्ध हनुमान जी के पावन धाम ✨
जहाँ हर “जय बजरंगबली” से भय दूर होता है,
जहाँ हर मंदिर से साहस, शक्ति और भक्ति का संचार होता है 🚩🙏
🔱 सिद्धबली हनुमान मंदिर (कोटद्वार) – कष्ट निवारण का सिद्ध धाम, अपार श्रद्धा का केंद्र
🔱 हनुमान गढ़ी (नैनीताल) – नीम करोली बाबा द्वारा स्थापित, राम-भक्ति और सूर्यास्त का अद्भुत संगम
🔱 कैंची धाम (भवाली) – नीम करोली बाबा का चमत्कारी आश्रम, गहन शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा
🔱 पंचमुखी हनुमान मंदिर (हरिद्वार) – हर की पैड़ी के समीप स्थित प्राचीन और पूजनीय धाम
🔱 एकादश मुखी हनुमान मंदिर (जमुंवाला, देहरादून) – 11 रुद्र स्वरूपों का अद्वितीय मंदिर
🔱 हनुमान चट्टी (यमुनोत्री मार्ग) – संजीवनी प्रसंग से जुड़ा पौराणिक स्थल
🔱 गौतम कुंड – चंद्रबानी (देहरादून) – पौराणिक मान्यता अनुसार हनुमान जन्मस्थली
🔱 हनुमान घाट (हरिद्वार) – हरिद्वार के सबसे प्राचीन हनुमान मंदिरों में से एक
🔱 बड़े हनुमान मंदिर (बैरागी कैंप, हरिद्वार) – भक्तों की अटूट आस्था का प्रमुख केंद्र
🚩 जय बजरंगबली 🙏
जो नाम सुमिरन करे, उसके सभी संकट हर लेते हैं हनुमान जी 🌺
📿 देवभूमि उत्तराखंड – जहाँ बजरंगबली की शक्ति हर कण में बसती है 📿
#jaihanuman #bajrangbali #uttarakhand #devbhoomi

image