1 d - übersetzen

उत्तराखंड के छोटे से गांव की वो महिला, जिसकी जिद से शुरू हुआ दुनिया का सबसे अनोखा ‘चिपको आंदोलन’ 🌳

उत्तराखंड की धरती आंदोलनों की धरती रही है। यहां की मिट्टी में हक़ और प्रकृति के लिए लड़ने का जज़्बा बसता है। ऐसा ही एक आंदोलन था चिपको आंदोलन, जिसने एक साधारण ग्रामीण महिला को इतिहास की सबसे सशक्त आंदोलनकारी महिलाओं में शामिल कर दिया।
इस आंदोलन की आत्मा थीं — रैणी गांव (चमोली) की गौरा देवी।

image