3 ore - Tradurre

अपर्णा यादव और प्रतीक यादव के तलाक पर लगा ब्रेक।

कुछ दिन पहले अपर्णा यादव के पति प्रतीक यादव ने Insta पर लिखा था कि,

"स्वार्थी महिला ने मेरा परिवार बर्बाद कर दिया, इसने मेरी दिमागी हालत खराब कर दी है।"

उन्होंने आज फिर Insta पर लिखा है कि,

"सब अच्छा है, चैंपियन वे होते हैं जो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल समस्याओं को खत्म कर देते हैं, हम चैंपियंस का एक परिवार हैं।"

साथ ही उन्होंने अपर्णा यादव के साथ तस्वीर भी साझा की है।

imageimage