2 saat - çevirmek

आज इंदौर (मध्य प्रदेश) में देश के सुप्रतिष्ठित उद्योगपति आदरणीय श्री विनोद जी अग्रवाल की धर्मपत्नी, स्वर्गीय श्रीमती नीना अग्रवाल जी के पुण्य श्रद्धांजलि समारोह में श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर श्रीमत्परमहंस परिव्राजकाचार्य श्रोत्रिय ब्रह्मनिष्ठ पूज्यपाद श्री स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज “पूज्य आचार्यश्री जी” का पावन आगमन हुआ।
"पूज्य आचार्यश्री जी" ने दिवंगत पुण्यात्मा की चिरशान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की तथा शोक-संतप्त परिवार को धैर्य, संबल और सांत्वना प्रदान की। उन्होंने कहा कि सद्गुणों से युक्त जीवन और सत्कर्मों की सुगन्ध ही स्मृतियों में अमिट रह जाती है और ईश्वर-कृपा से यह शोक भी धीरे-धीरे सहन-शक्ति एवं श्रद्धा में परिवर्तित हो जाता है।
इस अवसर पर आदरणीय श्री विनोद अग्रवाल जी, उनके सुपुत्र श्री तपन अग्रवाल जी, पुत्रवधू श्रीमती वंशिका जी, श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल जी, श्री संजय अग्रवाल जी सहित समस्त अग्रवाल परिजन एवं शुभचिन्तकगण उपस्थित रहे।
#श्रद्धांजलि_समारोह
#अग्रवाल_परिवार #इंदौर
#avdheshanandg_quotes

image