12 ore - Tradurre

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के मारथहल्ली इलाके से 18 करोड़ रुपये मूल्य की चोरी की घटना सामने आई है। घटना बीते रविवार को हुई। पुलिस ने बताया कि नेपाल के एक कपल ने कथित तौर पर एक बिल्डर के घर से करीब 18 करोड़ रुपये के सोने, हीरे के गहने, चांदी के सामान और कैश चुरा लिए, जहां वे काम करते थे। घर के मालिक ने पुलिस को बताया कि रेगुलर घरेलू नौकर छुट्टी लेकर नेपाल चले गए थे, उनकी जगह दिनेश और कमला को करीब 20 दिन पहले ही नौकरी पर रखा गया था।
#crimenews #crime #bengalurupolice #india

image