7 часы - перевести

80 साल के बुजुर्ग पिता ने आने वाली पीढ़ियों को एक बड़ा सबक सिखाया।
एक 80 वर्षीय बुजुर्ग के पाँच बेटे थे। सभी अपने-अपने परिवार के साथ बाहर रहते थे। पिता ने जब कहा—
“बेटों, इस उम्र में मैं अकेला कैसे रहूँगा? खाना बनाना भी मुश्किल है। मुझे भी अपने साथ ले चलो।”
लेकिन पाँचों बेटों ने अपनी पत्नियों के साथ रहने को चुना और पिता को अकेला छोड़ दिया।
तब उस बुजुर्ग पिता ने एक ऐसा फैसला लिया, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल बन गया। उन्होंने घर और खेत मिलाकर लगभग 5 करोड़ की संपत्ति बेच दी और पूरा धन मंदिर में दान कर दिया। इसके बाद वहीँ रहकर भगवान की सेवा करने लगे।
यह कहानी उन सबके लिए आईना है—
जिन्हें बुजुर्ग माँ-बाप की संपत्ति तो चाहिए,
पर बुजुर्ग माँ-बाप नहीं। 🌼🌼

image