7 часы - перевести

उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में उपभोक्ता अदालत ने रेलवे पर 9 लाख 10 हजार का भारी भरकम जुर्माना लगाया है. ये जुर्माना सात साल पहले 2018 में छात्रा समृद्धि की शिकायत पर लगाया गया था. उसने शिकायत की थी कि उसने ट्रेन में टिकट बुक किया था और वह ट्रेन ढाई घंटे से अधिक लेट थी, जिस कारण उसका नीट का पेपर छूट गया. उसकी सालों की तैयारी बेकार हो गयी.
#uttarpradesh #basti #railways #train #fine #consumercourt #trendingnews #hindinews #latestnews #breakingnews #jantantratv

image