आगरा में मंदिरों से घंटा चोरी करने वाले शातिर बेनकाब, 31 पीतल के घंटे बरामद
आगरा पुलिस ने मंदिरों में चोरी करने वाले शातिर गिरोह का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 31 पीतल के घंटे, चोरी के औजार और एक ऑटो बरामद हुआ है. आरोपी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंदिरों से घंटे चोरी कर बेचते थे. पुलिस ने केस में धाराएं बढ़ाकर फरार साथियों की तलाश शुरू कर दी है.
पूरी खबर : https://intdy.in/tprz0o
#uttarpradesh #agra #temple #crime #atcard #aajtaksocial