1 d - übersetzen

वो देश की सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित थी…लेकिन अपने ही घर में सुरक्षित नहीं रह सकी।
दिल्ली पुलिस की SWAT कमांडो काजल की हत्या सिर्फ एक क्राइम नहीं, बल्कि दहेज और घरेलू हिंसा पर करारा सवाल है। जिसे उसने ज़िंदगी भर साथ निभाने की कसम दी थी, उसी ने उसकी ज़िंदगी छीन ली।
ये कहानी सिर्फ काजल की नहीं, हर उस बेटी की है जो आज भी अपने ही घर में डर के साए में जी रही है। अब सवाल एक ही है...इंसाफ कब?

image