4 ore - Tradurre

हिमाचल प्रदेश की बर्फ़ से ढकी पहाड़ियों में
जब तापमान शून्य से नीचे गिर चुका था,
तब एक पालतू कुत्ता
इंसानियत को शर्मिंदा कर रहा था…
और वफ़ादारी की परिभाषा लिख रहा था।
एक किशोर की मौत के बाद,
उसका पालतू कुत्ता
चार दिनों तक
कड़कड़ाती ठंड और भारी बर्फ़बारी में
उसके शव के पास बैठा रहा।
ना खाना,
ना आराम,
ना किसी का डर…
स्थानीय लोग और प्रशासन जब पहुँचे,
तो देखा —
वो कुत्ता किसी को पास नहीं आने दे रहा था।
मानो कह रहा हो:
“जब ज़िंदगी में साथ नहीं छोड़ पाया,
तो मौत में कैसे छोड़ दूँ?”
#dogloyalty
#truelove
#himachalpradesh
#hearttouching
#unconditionallove
#animalstories
#faithfulness

image