हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी ने जनजीवन को बुरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। राज्य में 2 नेशनल हाईवे समेत कुल 1,291 सड़कें यातायात के लिए पूरी तरह ब्लॉक हो गई हैं। लाहौल-स्पीति, चंबा और कुल्लू जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं, जहां भारी बर्फ जमा होने से संपर्क टूट गया है।
इस प्राकृतिक आपदा का सबसे बुरा असर टूरिज्म सेक्टर पर पड़ा है। मनाली और अटल टनल के पास भारी ट्रैफिक जाम में हजारों पर्यटक घंटों तक फंसे रहे। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर कई रास्तों को बंद कर दिया है और पर्यटकों को अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह दी है। इसके अलावा, बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई है; करीब 4,800 ट्रांसफार्मर खराब होने से राज्य के बड़े हिस्से में ब्लैकआउट की स्थिति बन गई है।
मौसम विभाग ने राज्य में 'कोल्ड वेव' (शीत लहर) का अलर्ट जारी किया है। शिमला में दिन का अधिकतम तापमान गिरकर मात्र 0.6 डिग्री सेल्सियस रह गया है। सड़कों को बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने 385 मशीनें तैनात की हैं और युद्धस्तर पर काम जारी है।