11 horas - Traduzir

कानपुर के कल्याणपुर में रहने वाली एक लड़की एक मीडिया संस्था में काम करती थी। कुछ समय पहले मां की मौत हो चुकी थी, घर में दो भाई है पिता है अब पूरे घर की जिम्मेदारी लड़की के ऊपर थी।
घर के जितने भी जेवरात थे, घर की जो मुख्य चाबी थी वह लड़की के हाथ में ही थी। भाई आर्टिफिशियल ज्वेलरी की दुकान चलाते हैं और पिता नगर निगम में क्लर्क है।
इसी दौरान लड़की की मुलाकात नितेश पांडे नाम की युवक से होती है। नितेश शुरू में खुद को बैंक का फील्ड वर्कर बताता है, लेकिन थोड़े समय बाद ही वह अपने आप को दावा करता है कि उसका सिलेक्शन IAS में हो चुका है।
वह उस लड़की को अपने चाल में फंसा कर इस बात का आश्वासन देता है कि इस की ट्रेनिंग जैसे ही पूरी हो जाएगी इसके बाद मैं तुमसे शादी करूंगा।
लड़की नितेश के बहकावे में आ जाती है, प्रेम जाल में फंस जाती है, और भरोसा कर लेती है। इसी भरोसे का फायदे उठाते हुए नितेश सबसे पहले लगभग साडे 26 लख रुपए कैश लड़की से लेता है।
यही नहीं इसके कुछ समय बाद घर में रखे ज्वेलरी जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख बता रही है वह भी लड़की को झांसे में लेकर ले लेता है।
पैसा मिलने के बाद वह लड़की से दूरी बनाने लगता है, जिस लड़की को शक होता है फिर वह अपना पैसा मांगने लगती हैं तो नितेश उसे फर्जी चेक थमा देता है।
लड़की जब दावा करने लगती है कि तुम शुरू से मेरे साथ फ्रॉड कर रहे हो, तो नितेश पांडे फर्जी जॉइनिंग लेटर बनाकर लड़की को व्हाट्सएप करता है, कि देखो ट्रेनिंग शुरू होने वाली है।
लेकिन जब लड़की नितेश के घर जाकर पैसे मांगती है तब उसे चाकू दिखाकर धमकाया जाता है। इसके बाद यह मामला पुलिस के संज्ञान में आता है। और मिस्टर फ्रॉड नितेश पांडे अब पुलिस की गिरफ्त में है।
#kanpurnews

image