जो खामोशी में भी देश का नाम अमर कर गए,
जो अपने सपनों से पहले भारत को चुन गए।
उनकी कुर्बानी हर सांस में एहसास बन जाए,
शहीद दिवस पर हर दिल बस यही प्रण दोहराए—
देश रहे सर्वोपरि, यही सच्ची श्रद्धांजलि कहलाए। 🇮🇳
🙏 शहीद कभी मरते नहीं — वे राष्ट्र की आत्मा बन जाते हैं, राष्ट्र के अमर सपूतों को श्रद्धापूर्वक नमन 🙏
शहीद दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि आज़ादी और सुरक्षा कोई संयोग नहीं, बल्कि अनगिनत बलिदानों का परिणाम है। जिन वीर स्वतंत्रता सेनानियों और सैनिकों ने राष्ट्र की आन-बान-शान के लिए अपने प्राण अर्पित किए, उनकी शहादत हमारी आज़ादी की नींव है। उनका बलिदान हमें केवल अतीत की कहानी नहीं सुनाता, बल्कि वर्तमान में कर्तव्य और भविष्य में जिम्मेदारी का एहसास कराता है। शहीद दिवस पर हम उन अमर वीरों को नमन करते हुए संकल्प लें कि उनके सपनों का भारत—एकजुट, न्यायपूर्ण और सशक्त—बनाने का प्रयास निरंतर करते रहेंगे। यही उन्हें सच्ची और स्थायी श्रद्धांजलि है। 🇮🇳🙏
#martyrsday #rememberthemartyrs #salutetoheroes #nationfirst #freedomwithpride #sacrificefornation #शहीददिवस #अमरशहीद #वीरगाथा #राष्ट्रसेवा #शहादत #नमन #tajindersinghsran #bjppunjab

image