4 Std - übersetzen

लद्दाख के हानले में 19 और 20 जनवरी की रात आसमान अचानक गहरे लाल रंग में चमक उठा. आमतौर पर यहां का रात का आसमान बहुत साफ और नीला होता है, लेकिन इस बार पूरा आकाश किसी लाल पर्दे जैसा दिखने लगा. यह नजारा भले ही खूबसूरत लगे, लेकिन वैज्ञानिकों के मुताबिक यह एक गंभीर चेतावनी है.

image